अजब गजब: सोशल मीडिया पर साल 1979 के अखबार की फोटो वायरल, विज्ञापन देखकर लोगों के उड़ गए होश
- साल 1979 के अखबार हो रहा वायरल
- एड देखकर लोग हो रहे हैरान
- पोस्ट पर आ रहे लोगों के रिएक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज के दौर में लोगों के जिंदगी में कुछ भी होता है। दोस्त को बर्थडे विश करना हो, परीक्षा में सफलता पाई हो, नई गाड़ी खरीदने की खुशी या फिर ब्रेकअप का दुख हो, लोग सब कुछ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल देते हैं। जिसे दूसरे लोग पढ़ सकें। ज्यादातर लोग अपने व्हॉट्रसएप पर स्टेटस भी लगा देते हैं। हालांकि, आज से कुछ साल पहले जब स्मार्ट फोन या फिर व्हॉट्रसएप पर स्टोरी डालने का ट्रेंड नहीं हुआ करता था। तब क्या आपने कभी सोचा है कि उस समय पर लोग अपने सफलताओं की खुशी, शुभ समाचारों को कैसे शेयर करते होंगे।
इसका जवाब है 'अखबार'। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुराने अखबार में छपा विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है। जिसे पढ़कर आपको बीते जमाने के बारे में मालूम हो जाएगा। शायद हो सकता है आपको पढ़कर हंसी भी आ जाए। क्योंकि, आजकल के अखबारों में ऐसा विज्ञापन कोई नहीं छपवाता है।
हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट @indiaculturalhub पर 1779 के अखबार के एक विज्ञापन शेयर किया गया है। शेयर किया हुआ पोस्ट में अखबार का नाम का पता नही चल रहा है। लेकिन यह कोई अंग्रेजी अखबार (Man travelling abroad publish ad 1979 viral video) है। जिसमें काफी अध्यभूत विज्ञापन दिया गया है। एक व्यक्ति विदेश यात्रा पर जा रहा था। उस शख्स को यात्रा की बधाई देने के खातिर अखबार में विज्ञापन छपवा दिया।
विदेश जाने कि बधाई में प्रिंट किया ऐड
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में जो अखबार दिखाया गया है। उसके बाएं तरफ साल लिखा है 1979 और तारीख है 28 लेकिन महीने का पता नहीं चल रहा है। वायरल हो रहे विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति (प्रहलाद शेट्टी) शुभ यात्रा को बधाई देने के लिए छापा गया है। यह शख्स कोहीनूर रोलिंग शटर्स और इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड बेंगलोर के निर्देशक थे। यह कंपनी के ओर से ब्रिटेन, वेस्ट जर्मनी, स्विट्जर्जैंड और कई ओर यूरोपियन देश की यात्रा पर जा रहे थे। इस अवसर पर उस शख्स को अलग-अलग कंपनियों की ओर से बधाई दी जा रही थी।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। जिसमें कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- यह व्हॉट्सएप स्टेटस का पुराना वर्जन है। साथ ही दूसरे ने यूजर ने लिखा कि आज के दौर में यह सब चीजें ढ़ूंढने से नहीं मिलती हैं। इसके अलावा अन्य यूजर ने लिखा अब लोग इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल देते हैं। एक ने कहा कि यह एक विज्ञापन है जिसके पैसे दिए जाते हैं ऐसा भी हो सकता है कि इस शख्स ने खुद ही विज्ञापन के पैसे दिए हैं।